नई दिल्ली |
भारतीय रेलवे अपनी रफ्तार बढ़ाने के लिए ऐपल समेत अन्य टेक कंपनियों के साथ काम कर रही है। रेलवे जल्द से जल्द 600 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पाना चाहती है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बताया कि सरकार दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों के संपर्क में है और थिंक टैंक नीति आयोग ने 18 हजार करोड़ के एक प्रपोजल को अप्रूव कर दिया है।
रेलवे की योजना सबसे बिजी रूट्स दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-कोलकाता पर गतिमान एक्सप्रेस की स्पीड बढ़ाने की है। प्रभु ने कहा, ‘आप खुद ही अनुमान लगा सकते हैं कि सफर करने में इससे कितना समय बचेगा।’ रेलवे के लिए फ्यूचर प्लान बताते हुए प्रभु ने कहा कि सरकार ने 6-8 महीने पहले दुनिया की बड़ी टेक्नॉलजी कंपनियों को बुलाया और ट्रेनों की स्पीड को 600 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा करने पर काम करने को कहा।
प्रभु ने बताया, ‘हम पहले से ही ऐपल जैसी कंपनियों के साथ काम कर रहे हैं। तकनीक केवल भारत में निर्यात नहीं की जाएगी बल्कि साथ में विकसित की जाएगी।’ रेल को दुर्घटनाओं से मुक्त करने के लिए रेलवे सेल्फ-प्रॉपेल्ड कोच तैयार कर रहा है जो रेल फ्रैक्चर का पता अल्ट्रासॉनिक तकनीक के जरिए लगा लेंगे।