कोहिमा |
नागालैंड पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के यूथ विंग ने कोहिमा में एक बीफ पार्टी का आयोजन किया। बीजेपी से पार्टी के अलग होने की खुशी में इस पार्टी का आयोजन शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय के सामने किया गया। बता दें कि दोनों पार्टियों का गठबंधन 1998 से ही था जो इस साल 18 जुलाई को टूट गया। वहीं, शुक्रवार को नागालैंड के मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग ने राज्य विधानसभा में पर्याप्त अंतर से विश्वासमत हासिल कर लिया।
इसी महीने राज्यपाल पीबी आचार्य ने शुरहोजेली लीजीत्सु की सरकार को भंग कर दिया था। नागालैंड में इसके बाद सियासी संकट बढ़ गया। गर्वनर के इस फैसले से नाराज होकर एनपीएफ ने बीजेपी के साथ रिश्ता तोड़ लिया। बीफ पार्टी के आयोजकों ने लीजीत्सु को भी इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया था।
मीडिया से बात करते हुए पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हुस्का येपाथोमी ने कहा, ‘पार्टी का आयोजन बीजेपी को उकसाने के लिए है। बीजेपी गौहत्या के खिलाफ है और इसको लेकर भगवा पार्टी काफी मुखर है। नागा सदियों से बीफ खाते आए हैं और यह हमारे जीवन का ही हिस्सा है और आगे भी रहेगा।’