इंदौर |
मध्यप्रदेश में हुए किसान हत्याकांड के पीछे इंदौर के विजयवर्गीय का ही हाथ है और गुजरात में मोदी-शाह ही गुंडे है हार्दिक नहीं, उक्त बात गुजरात अमानत आंदोलन के चर्चित चेहरे और किसान क्रान्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने इंदौर में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में कही| पटेल के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के शाजापुर में किसान महापंचायत का आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम में किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक पटेल बतौर मुख्य वक्ता शामिल होंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हार्दिक पटेल इंदौर से होते हुए शाजापुर जाएंगे इसी बीच पत्रकारों से चर्चा हेतु पटेल प्रेस क्लब आएं।किसान महापंचायत के माध्यम से सरकार के सामने कुछ मांग रखी जाएगी जिसमें मुख्य मांग के तौर पर उन पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग होगी, जिनकी गोली का निशाना किसान बने थे । साथ ही किसानों पर दर्ज आपराधिक मामले वापस लिए जाने की मांग भी रखी जाएगी। किसानों के हित में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग भी उठेगी। पटेल नें इंदौर के तेजतर्रार नेता विजयवर्गीय पर मंदसौर में किसान आंदोलन को भड़कानें का आरोप भी लगाया और कहा कि किसान कभी हत्यारा नहीं हो सकता फिर भी आंदोलनकारीयों पर धारा 307 का प्रयोग किया पर पुलिसकर्मीयों पर जाँच ही चल रही है | हार्दिक पटेल ने एक प्रश्न के जवाब में यह भी कहा कि मैं राजनीति नहीं करना चाहता बस किसान हित और पटेल समाज के हितार्थ काम कर रहा हूँ, मेरे राजनैतिक सम्बंध पर इसका मतलब यह नहीं होता कि मैं राजनिती करुं| मैने अहदाबाद में जो तरिका अपनाया उसका कारण भी सरकार है, उन्होने हमारी आवाज दबानें के लिए हमें दबाया तो हमें भी कानून तोड़ा |