नई दिल्ली |
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इराक की जिस जेल में 39 भारतीयों के बंद होने की संभावना जताई थी, वह पूरी तरह तबाह हो चुकी है। बादुश नाम के जिस इलाके में इस जेल के होने की बात कही जा रही थी, वह इलाका अब पूरी तरह उजड़ चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उस जेल को ISIS ने तबाह कर दिया है। इस जानकारी के सामने आने के बाद अब विपक्षी दल कांग्रेस ने सुषमा को निशाने पर ले लिया है। पार्टी का कहना है कि विदेश मंत्री ने इस मुद्दे पर देश को गुमराह किया है।
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने शुक्रवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर देश को भ्रमित करने का आरोप लगाया। सुषमा पर निशाना साधते हुए उन्होंने ट्वीट किया, ‘मंत्री ने देश को यह कहकर गुमराह किया कि 39 भारतीय बादुश की जेल में बंद हैं, जबकि हकीकत यह है कि उस जेल को आईएसआईएस ने तबाह कर दिया है।’ बाजवा ने अगले ट्वीट में लिखा, ‘मैं देश से झूठ बोलने और 39 परिवारों की भावनाओं से खिलवाड़ करने के लिए विदेश मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने पर विचार कर रहा हूं।’