जबलपुर ।
पश्चिमी मध्यप्रदेश के ऊपरी भाग में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है इस वजह से अगले 24 घण्टे के दौरान भी बेहतर बारिश होने की उम्मीद की जा रही है। उधर बारिश के बाद मौसम में ठण्डक घुल गई और शुक्रवार को निकली हल्की धूप का भी कोई असर नहीं दिखा।
सीजन में पहली बार गुरुवार को शहर में बेहतर बारिश हुई। 48 घण्टे में करीब 5 इंच पानी गिरा। इससे बारिश के औसत आंकड़ा तो बढ़ा ही साथ ही उमस और बेचैनी से जूझ रहे शहर को राहत मिली। आगे एक-दो दिन भी मौसम के इसी तरह रहने की संभावना है क्योंकि पश्चिमी मध्यप्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है जिसका असर शहर में भी हो रहा है।
मौसम विभाग का कहना है कि इसके बाद बंगाल की खाड़ी से ओडिशा तक नया सिस्टम तैयार हो रहा है जिसके कारण भी शहर में बेहतर बारिश के आसार बन रहे हैं। उधर गुरुवार की रात हुई झमाझम बारिश से शहर और आसपास के नदी-नाले पहली बार उफान पर आये हैं। शहर को जलापूर्ति करने वाले जलाशय में भी जलस्तर बढ़ गया है।