मुंबई |
मुंबई में शुक्रवार से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। शहर के कई हिस्सों में लगातार बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से बेहाल है। कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की भी परेशानी है। हालांकि, इस बीच लोकल ट्रेन लोगों के लिए बड़ी राहत की तरह है। वेस्टर्न, हार्बर और सेंट्रल लाइन की लोकल ट्रेन में अपने निर्धारित समय से ही चल रही हैं। इन लाइन पर मामूली लेट से चलने वाली एक-दो ट्रेन की ही खबर है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को 11.20 बजे दिन में 4.62 मीटर ऊंचे हाई टाइड की संभावना है। शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश होती रहेगी। मुंबई के लगभग सभी हिस्सों से जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम की खबर आ रही है। शुक्रवार को दिन भर हुई बारिश के कारण वेस्टर्न एक्सप्रेसवे हाईवे पर बोरिवली और मलाड के बीच भारी ट्रैफिक जाम लगा रहा।
जलभराव के कारण अंधेरी सबवे, दादर समेत कई और इलाकों में ट्रैफिक में फंसकर लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा। बुधवार को बारिश नहीं होने के कारण लोगों के लिए राहत थी, लेकिन गुरुवार से फिर मूसलाधार बारिश के कारण ट्रैफिक बेहाल है। शनिवार को सुबह से ही स्थिति खराब है।