नई दिल्ली |
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का रॉकस्टार पोलर सैटलाइट लॉन्च वीइकल (पीएसएलवी) पैसे बनाने की मशीन बन गया है। पीएसएलएवी के नाम 28 देशों के 209 सैटलाइट्स को एकसाथ अंतरिक्ष में पहुंचाने का शानदार ट्रैक रेकॉर्ड है। 23 जून को पीएसएलवी सी38 712 कि.ग्रा. का कार्टोसेट-2 सैटलाइट के साथ-साथ 30 अन्य सैटलाइट्स को अंतरिक्ष ले गया। इनमें 29 सैटलाइट्स 14 दूसरे देशों के थे। बुधवार को सरकार ने बताया कि इन 29 सैटलाइट्स की लॉन्चिंग से इसरो की कमर्शल यूनिट ऐंट्रिक्स कॉर्पोरेशन लि. को 45 करोड़ रुपये (6.1 मिलियन यूरो) की कमाई हुई।
23 जून की मल्टिपल लॉन्चिंग से पहले इसरो ने 15 फरवरी को अपने पीएसएलवी सी37 से एकसाथ 104 सैटलाइट्स अंतरिक्ष में भेजकर वर्ल्ड रेकॉर्ड बना दिया था। हालांकि, इसरो ने उस लॉन्चिंग में हुई कमाई की जानकारी नहीं दी।