मुंबई।
शुक्रवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ देखने को मिली है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 60 अंक की बढ़त के साथ 31963 के स्तर पर और निफ्टी 16 अंक की तेजी के साथ 9889 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.24 फीसद और स्मॉलकैप में 0.48 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।
वैश्विक बाजार में मिले जुले संकेत
अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिल रहे कमजोरी के संकेतों के चलते तमाम एशियाई बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.26 फीसद की कमजोरी के साथ 20092 के स्तर पर, चीन का शंघाई 0.21 फीसद की कमजोरी के साथ 3238 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.21 फीसद की कमजोरी के साथ 26683 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.05 फीसद की बढ़त के साथ 2443 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, गुरुवार के सत्र में अमेरिकी बाजार मिले जुले कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.13 फीसद की कमजोरी के साथ 21611 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.02 फीसद की कमजोरी के साथ 2473 के स्तर पर और नैस्डैक 0.08 फीसद की बढ़त के साथ 6390 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुए हैं।