नई दिल्ली |
एलओसी पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा पाकिस्तान अब भूटान-चीन और भारत के बीच चल रहे डोकलाम विवाद में भी अपनी टांग अड़ाने की फिराक में है। विवाद के बीच भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने चीन के उच्चायुक्त लू झाओहुई से मुलाकात की है। इतना ही नहीं बासित जल्द ही भूटान के उच्चायुक्त वेटसॉप नमगेल से भी मिल सकते हैं।
सूत्रों ने हमारे सहयोगी ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को बताया कि बासित ने चीनी राजदूत से बुधवार को बातचीत की। सूत्रों ने यह भी पुष्टि की है कि बासित जल्द ही भूटान के राजदूत से भी मिलेंगे।
जानकारी के मुताबिक बासित दोनों देशों के राजदूतों से डोकलाम विवाद को लेकर चर्चा करना चाहते हैं। बता दें कि बासित ने भारत में पाकिस्तान के राजदूत के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है और अगले महीने उनके वापस पाकिस्तान जाने की संभावना है।