मुंबई |
मुंबई के शिवाजी पार्क की रहने वाली एक महिला नाइजीरियन गैंग की मैट्रिमोनियल साइट का ताजा शिकार बनी है। महिला ने जालसाज को फाइनैंशल प्रॉब्लम से बचाने के लिए उसके खाते में 74 लाख रुपये डाल दिए। सुरक्षा एजेंसियों को जो बात सबसे ज्यादा परेशान कर रही है, वह यह है कि हर महीने मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए धोखाधड़ी के कई मामले सामने आते हैं, उसके बावजूद वेबसाइट की तरफ से अपने पोर्टल को फूलप्रुफ बनाने को लेकर कोई खास तैयारी नहीं की जाती है।
पहली बार मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने जालसाल और उसके सहयोगियों के अलावा प्रतिष्ठित मैट्रिमोनियल वेबसाइट को इस केस में आरोपी बनाया है। उनके खिलाफ धोखाधड़ी समेत आईपीसी की कई धाराओं के तहत केस दर्ज दिया गया है। पीड़ित ने पिछले हफ्ते ही साइबर सेल में मामला दर्ज कराया था।
अपनी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाने के 3-4 दिन बाद, उसके पास एक ईमेल आया जिसमें आरोपी ने अपना नाम अमर जोशी बताया और बताया कि वह यूके का नागरिक है। उसकी प्रोफाइल से प्रभावित होकर पीड़िता ने उसे अपना मोबाइल नंबर दे दिया और उससे बातचीत शुरू कर दी। आरोपी ने पीड़ित से कहा कि वह एक एनआरआई और हमेश एक भारतीय पत्नी चाहता था।