लखनऊ |
देश को 14वां राष्ट्रपति मिल गया है। एनडीए के रामनाथ कोविंद ने विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार को 3 लाख 34 हजार 730 वोटों से हरा दिया है। रामनाथ की जीत के साथ ही एक नया रिकॉर्ड बना है। दरअसल वे देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश से राष्ट्रपति चुने गए पहले व्यक्ति हैं। । हालांकि 1969 में 24 दिन के लिए मोहम्मद हिदायतुल्ला को कार्यवाहक राष्ट्रपति चुना गया था, जो यूपी के थे। लेकिन रामनाथ कोविंद पूर्णकालिक राष्ट्रपति चुने गए हैं।
कानपुर देहात के परौंख गांव में जन्मे कोविंद बीजेपी से दो बार राज्यसभा सदस्य रहे हैं। वे पार्टी की एससी-एसटी विंग के अध्यक्ष के साथ-साथ पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रह चुके हैं। इससे पहले वह बिहार के राज्यपाल पद पर आसीन थे। के आर नारायणन के बाद रामनाथ देश के दूसरे दलित राष्ट्रपति हैं।