नई दिल्ली |
राष्ट्रपति चुनाव में सांसदों के मतों और 11 राज्यों के विधायकों के मतों की गिनती के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने जीत का आकड़ा पार कर लिया है। कोविंद को अब तक 7 लाख से ज्यादा वोट हासिल हुए हैं। थोड़ी देर में कोविंद की जीत का आधिकारिक तौर पर ऐलान किया जाएगा। कोविंद ने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को पिछाड़ दिया है। इसी बीच सबसे ज्यादा चर्चा क्रॉस वोटिंग को लेकर है।
सपा-टीएमसी समेत कई दलों के कई नेताओं ने खुलेआम पार्टी के फैसले का उल्लंघन कर कोविंद को वोट देने का ऐलान किया तो वहीं जेडीयू और भाजपा के कई नेताओं ने कोविंद के खिलाफ वोट देने का ऐलान भी किया। इस बीच गोवा और गुजरात में एनडीए के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की खबर है. इससे कोविंद को फायदा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक शंकर सिंह वघेला ने भी कोविंद को वोट डाला था।