नई दिल्ली |
सिक्किम बॉर्डर पर चीन के साथ जारी गतिरोध को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ओर से संसद में दी गई जानकारी के बाद उनके मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल वागले ने भी गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि चीन के साथ गतिरोध दूर करने के लिए डिप्लोमैटिक चैनल्स खुले हुए हैं। भारत सभी तरह की समस्याओं का शांतिपूर्ण हल चाहता है।
वागले ने कहा, ‘भारत यह दोहरा चुका है कि भारत और चीन के बीच मतभेदों को विवाद नहीं बनने देना चाहिए।’ पत्रकारों ने जब पूछा कि मतभेदों को दूर करने के लिए कितने प्रयास किए गए तो वागले ने डिटेल्स नहीं दिए। वागले ने कन्फर्म किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ब्रिक्स की बैठक में शामिल होने के लिए अगले हफ्ते चीन जाएंगे। इस दौरे में क्या चीन के साथ सीमा पर जारी गतिरोध को दूर करने का प्रयास किया जाएगा, इस सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि वक्त आने पर इसकी डिटेल्स दी जाएंगी।