नई दिल्ली |
पिछले 3 सालों में देश के विभिन्न इलाकों से राजद्रोह के मामलों में 165 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने बुधवार को राज्य सभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के हवाले से अहीर ने कहा कि साल 2014 में राजद्रोह के 47 मामलों में 58 लोग, साल 2015 में दर्ज किए गए राजद्रोह के 30 मामलों में 73 और साल 2016 में 28 मामलों में 34 लोग गिरफ्तार किए गए।
मंत्री ने स्पष्ट किया कि साल 2016 के आंकड़ों में उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के आंकड़े शामिल नहीं हैं क्योंकि इन दोनों राज्यों ने ये आंकड़े उपलब्ध नहीं कराए। अहीर ने बताया कि राजद्रोह के मामलों में गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम और मामलों की मौजूदा स्थिति का रेकॉर्ड अभी एनसीआरबी ने दर्ज नहीं किया है। इसके अलावा साल 2017 के आंकड़े भी NCRB द्वारा अभी दर्ज किए जा रहे हैं।