नई दिल्ली |
फ्रांस में एक राफेल लड़ाकू विमान उड़ाने के एक दिन बाद भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोवा ने बुधवार को कहा कि वह विमान और इसकी एकीकृत हथियार सेंसर की बेहतरीन स्विंग रोल क्षमता से प्रभावित हैं। अभी फ्रांस में मौजूद वायुसेना प्रमुख ने मंगलवार को सेंट-डिजियर एयरबेस में एक राफेल विमान उड़ाया ताकि खुद इसका अनुभव लिया जा सके।
भारतीय वायुसेना पिछले साल सितंबर में हुए करीब 59,000 करोड़ रुपये के समझौते के तहत फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान खरीद रही है। धनोवा ने कहा, ‘मैंने दो बनाम दो मिशन, जिसमें दो मिराज 2000 डी के मुकाबले दो राफेल विमान थे, में एक राफेल उड़ाया। मैं राफेल की बेहतरीन स्विंग रोल क्षमता और इसके अत्यंत एकीकृत हथियार सेंसर और टिकाऊपन से प्रभावित हूं।’
एयर चीफ मार्शल ने भारतीय वायुसेना को लड़ाकू विमानों की आपूर्ति की परियोजना में प्रगति को लेकर उसे बनाने वाली कंपनी के शीर्ष अधिकारियों से भी बात की। धनोवा 17 से 20 जुलाई तक फ्रांस की यात्रा पर हैं ताकि विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों की वायुसेनाओं में सहयोग बढ़ाया जा सके।