मेरठ |
ओला कैब बुक कराकर घर जा रहे मेट्रो हॉस्पिटल के डॉक्टर को बदमाशों ने अगवा कर लिया। रिहाई के लिए 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई। डॉक्टर को मेरठ के शताब्दी नगर में एक मकान में बंधक बनाकर रखा हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस ने 14 दिन बाद बुधवार को मेरठ में एनकाउंटर के बाद डॉक्टर को सकुशल रिहा करा लिया। दो किडनैपर भी गिरफ्तार किए गए हैं। उनके दो साथियों की तलाश जारी है।
पिछले 14 दिनों से किडनैप डॉक्टर श्रीकांत की सकुशल रिहाई के पीछे दिल्ली पुलिस के 100 से अधिक जवानों की टीम की कड़ी मेहनत रही। डिस्ट्रिक्ट डीसीपी खुद पिछले तीन दिन से यूपी में डेरा डाले हुए थे। पुलिस टीम की यह दिन रात की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि ओला कैब ड्राइवर के साथ मिलकर किडनैप किए गए डॉक्टर की सकुशल रिहाई की एवज में परिवारवालों से 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी।