नई दिल्ली |
संसद में बोलने न दिए जाने की दलील देकर राज्यसभा से इस्तीफा दे चुकीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती अब बीजेपी के खिलाफ जमीनी स्तर पर देशव्यापी अभियान छेड़ने जा रही हैं। वह दलितों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के मुद्दों को उठाएंगी। बीएसपी से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी है। मायावती ने यह कवायद ऐसे वक्त में शुरू की है, जब कुछ महीने पहले ही उनकी पार्टी को यूपी विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
सूत्रों के मुताबिक, मायावती ने मंगलवार को राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद टेलिफोन पर अपने पार्टी के पदाधिकारियों से बातचीत की। जिन नेताओं से माया ने बात की, वे विभिन्न राज्यों में पार्टी का कामकाज देखते हैं। बीएसपी के एक नेता ने नाम न सार्वजनिक किए जाने की शर्त पर बताया, ‘उन्होंने हमें हर राज्य में जोनवार प्रदर्शन शुरू करने के लिए कहा है। वह अपने वोटरों को समझाना चाहती हैं कि बीजेपी ने राज्यसभा में उनके बोलने की संभावनाओं को खत्म कर दिया।’