नई दिल्ली।
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के लिए अब एक नया प्लान तैयार कर लिया गया है। इस प्लान के तहत आतंकियों के खात्मे के लिए अब सेना का साथ हाईली स्पेशलाइज फोर्स के कमांडोज देंगे। यह कमांडो और कोई नहीं बल्कि नौसेना के मरीन कमांडो ‘मार्कोस’ होंगे। भारत के मरीन कमांडो दुनिया के बेहतरीन कमांडो दस्ते में गिने जाते हैं। इन्हें मार्कोस भी कहा जाता है। मुंबई हमले के दौरान ताज होटल पर हुए आतंकी हमले में पहला मोर्चा संभालने वाले यही कमांडो थे।
इन कमांडो को बेहद कड़ी ट्रेनिंग से होकर गुजरना होता है। मार्कोस जल, थल और वायु सभी जगह ऑपरेशन को अंजाम देने में महारत हासिल रखते हैं। यह कमांडो यूनिट दुश्मन को बिना भनक लगे उनपर टूट पड़ने में माहिर होती है। इनके पास हाइटेक वैपंस के साथ कई अन्य उपकरण भी होते हैं। इन्हें बेहद मुश्किल मिशन जैसे समुद्री लुटेरों को खत्म करने में लगाया जाता है। यही वजह है कि सेना का साथ देने के लिए अब मार्कोस का इस्तेमाल करने का मन बनाया गया है। आतंकियों की धर-पकड़ और उन्हें खत्म करने में अब इनका सहयोग लिया जाएगा। लिहाजा अब आतंकियों का बच पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा।