नई दिल्ली |
चारा घोटाले के चार मामलों में गुरुवार को सुनवाई होगी। इसे लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद गुरूवार को सीबीआई की विशेष अदालत मेें आज पेश होंगे। देवघर और चाईबासा में लालू यादव की ओर से गवाही भी होगी।
रांची पहुंच गए हैं लालू
इस मामले की सुनवाई के लिए लालू बुधवार को ही रांची पहुंच गए। सिविल कोर्ट के अधिवक्ता संजय कुमार के मुताबिक इन मामलों में देवघर कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े आरसी 64 ए में लालू प्रसाद की ओर से बचाव पक्ष की गवाही होनी है। इसको लेकर लालू प्रसाद कोर्ट में उपस्थित होगें, वहीं दूसरे मामले में भी सुनवाई होगी। पिछले हफ्ते लालू प्रसाद ने अपने बचाव में देवघर कोषागार से जुड़े मामले में 36 गवाहों की सूची कोर्ट में सौंपी थी जिसमें अब तक 8 गवाह अपना बयान दर्ज करा चुके हैं।