नई दिल्ली |
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गौरक्षा के नाम पर पीट-पीट कर लोगों की हत्या करने जैसे जघन्य अपराधों को सांप्रदायिक रंग नहीं दिए जाने की अपील करते हुए कहा कि इन घटनाओं को लेकर लगाए जा रहे आरोपों से सरकार भ्रमित नहीं होगी और विकास के अपने एजेंडे पर आगे बढ़ती रहेगी। विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए नकवी ने कहा कि सहिष्णुता और सदभाव हमारी संस्कृति है और यह हमारे रग-रग में बसा हुआ है। तमाम ताकतों के षडयंत्रों के बावजूद भारत वैश्विक स्तर पर मजबूती से टिका हुआ है।
विकास के एजेंडे पर आगे बढ़ती रहेगी सरकार
उन्होंने पार्टी की ओर से अपनी बात रखते हुए कहा कि इस तरह की अधिकांश घटनाओं में गिरफ्तारियां हुई है और इस तरह के जघन्य अपराध में शामिल लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने गौ रक्षकों को लेकर सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि पीट-पीट कर हत्या करने की घटनाएं कानून एवं व्यवस्था का मामला है। इसलिए विपक्षी दलों को इस तरह की घटनाओं को सांप्रदायिक रंग देकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। मोदी सरकार की पिछले तीन वर्षों की उपलब्धियों से आम लोगों का ध्यान हटाने और उन्हें भ्रमित करने के लिए यह कोशिश की जा रही है लेकिन सरकार इन आरोपों को दरकिनार करते हुए विकास के अपने एजेंडे पर आगे बढ़ती रहेगी।