बेंगलुरु।
जहां एक तरफ तमिलनाडु के किसान कर्ज माफी के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ राज्य के विधायकों की तनख्वाह में 100 प्रतिशत का इजाफा हो गया है। इसके बाद उनकी सैलरी 55000 से 1.5 लाख रुपए प्रतिमाह हो गई है।
तनख्वाह में इस बढ़ोतरी की घोषणा मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने किया विधानसभा में किया। वहीं दूसरी तरफ देश के सांसदों ने भी संसद में अपनी तनख्वाह बढ़ाने की मांग रख दी है। सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने सदन में यह मांग रखते हुए कहा कि हमसे ज्यादा तो हमारे सेक्रेटरी की तनख्वाह है।
बता दें कि तमिलनाडु में यह बढ़ोतरी उस समय हुई है जब राज्य के सैकड़ों किसान दिल्ली में जंतर-मंतर पर 40 हजार करोड़ के सूखा राहत कोष के अलावा कर्ज माफी और कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड के गठन की मांग कर रहे हैं।