जयपुर।
गैंगस्टर आनंदपाल की श्रद्धांजली सभा में हुई हिंसा में मारे गए जिस युवक को पुलिस अब रोहतक निवासी लालचंद शर्मा बता रही थी, उसकी शिनाख्त चूरू जिले के मालासर निवासी सुरेन्द्र सिंह के रूप में हुई है। घटना के पांच दिन बाद इस युवक की शिनाख्त हो पाई। मालासर वहीं स्थान है जहां आनंदपाल का एनकाउंटर हुआ था।
आनंदपाल के गांव सांवराद में हुई श्रद्धांजली सभा में एक युवक की मौत हो गई थी। सभा में हुई हिंसा में वह घायल हो गया था और उपचार के लिए लाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी। अस्पताल लाते समय दिए बयान में उसने अपना नाम रोहतक निवासी लालचंद शर्मा बताया था। इसकी मौत के बाद से ही पुलिस इसके परिजनों की तलाश कर रही थी। इसके चलते शव का अभी तक उसका पोस्टमार्टम भी नहीं हो पाया।
पुलिस उसे लालचंद शर्मा मानकर उसके परिजनों की तलाश हरियाणा में कर रही थी। इस बीच आज सुरेंद्र की बहन के जयपुर निवासी ससुर ने शव का फोटो सोशल मीडिया पर देखा तब उसे वह सुरेंद्र सिंह लगा। इस पर ससुर ने यह फोटो सुरेंद्र सिंह के गांव में परिजनों को भेजा। तब पिता कल्याण सिंह ने लाडनूं में पुलिस उपाधीक्षक नारायण दान सिंह से संपर्क कर उन्हें इस बारे में बताया और सोमवार रात पुलिस के साथ जयपुर पहुंचकर शव की शिनाख्त की।
मृतक की उम्र करीब 34 साल का थी। उसके करीब तीन साल का एक बेटा और करीब चार माह की बेटी है। वह ब्यावर में काम करता था। उसके सांवराद पहुंचने के बारे में उसके पिता तथा अन्य परिजनों को भी जानकारी नहीं थी। वे उसके ब्यावर में होना मान कर बैठे थे। उसका मोबाइल भी 12 जुलाई के बाद से बंद आ रहा था। शिनाख्तगी के बाद उसका पोस्टमार्टम हो सकेगा।