पेइचिंग |
भारतीय सेना का डोकलाम में मजबूती से खड़े रहने से बौखलाया चीन अब धमकी पर उतर आया है। चीन ने मंगलवार को कहा कि भारत को विवाद गहराने से पहले डोकलाम इलाके से सेना को तत्काल हटा लेना चाहिए। पेइचिंग ने कहा कि नई दिल्ली डोकलाम की स्थिति का इस्तेमाल ‘राजनीतिक लक्ष्य’ हासिल करने के लिए ‘पॉलिसी टूल’ के तौर पर नहीं करे।
चीन विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत के साथ तनाव पर पेइचिंग की करीबी नजर है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कंग ने कहा, ‘भारतीय सेना द्वारा डोकलाम में गैरकानूनी तरीके से प्रवेश किया गया है। चीन में मौजूद कई राजनयिक इससे स्तब्ध हैं और वह इसकी सत्यता की पुष्टि करना चाहते हैं।’
कंग ने पत्रकारों से कहा, ‘चीन इस विषय पर विदेशी राजनयिकों से संपर्क में है।’ चीन ने कथित तौर पर पिछले सप्ताह विदेशी राजनियकों को इस बारे में जानकारी साझा की है। हालांकि चीन इस बात से इंकार कर रहा है। डोकलाम मुद्दे पर भारत और चीन के बीच तनातनी को एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं।