नई दिल्ली |
राज्यसभा में इस्तीफे की धमकी देने वाली मायावती संसद के ऊपरी सदन में महज दो सत्र की मेहमान हैं चालू सत्र के इलावा दिसंबर में संसद के शीत कालीन सत्र होगा और इसके बाद जनवरी में बजट सत्र में माया हिस्सा ले सकेंगी जबकि अप्रैल के महीने में उनका कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। माया की पार्टी के पास उत्तर प्रदेश विधान सभा में इतने सदस्य नहीं हैं कि वह दोबारा राज्यसभा में पहुंच सकें।
राज्यसभा नहीं पहुंच पाएंगी मायावती
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद मायावती का कार्यकाल खत्म होने के बाद विधानसभा में बसपा की इतनी हैसियत नहीं है कि वह अपने दम पर मायावती को राज्यसभा में भेज सके। बसपा के पास यूपी विधासभा में महज 19 सदस्य हैं जो मायावती को राज्यसभा में भेजने के लिए काफी नहीं है।हालांकि विपक्ष में सेक्यूलर वोटों के झंडाबरदार बने लालू प्रसाद यादव किसी भी तरीके से मायावती को राज्यसभा पहुंचाने के पक्ष में हैं। माना जा रहा है कि यदि जरूरत हुई तो वह माया को राजद के कोटे से भी राज्यसभा भेज सकते हैं। लालू के पास मायावती को राज्यसभा भेजने का दूसरा विकल्प सपा का सर्मथन दिलाना है।