नई दिल्ली |
गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी करके कहा है कि देश में होने वाले प्रधानमंत्री के दौरों या कार्यक्रमों के दौरान स्वागत के लिए किसी भी तरह का बुके नहीं दिया जाए। एक बयान जारी करके सोमवार को गृह मंत्रालय ने कहा, ‘ प्रधानमंत्री को किसी भी तरह का बुके स्वागत के दौरान नहीं दिया जाए। स्वागत के दौरान सुविधानुसार प्रधानमंत्री को एक फूल के साथ खादी का रुमाल या फिर किताब भेंट में दी जा सकती है।’
सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी करने का आदेश दिया गया है। पिछले महीने ही मन की बात में पीएम मोदी ने कहा था कि बुके की जगह लोगों को रुमाल या फिर किताबें गिफ्ट करनी चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा था कि गिफ्ट देने कुछ ही घंटों के बाद बुके को डस्टबिन में फेंकना पड़ता है, इससे बेहतर है कि आप सब एक-दूसरे को रुमाल या किताबें गिफ्ट करें ताकि लोगों में पढ़ने की आदत का विकास हो। माना जा रहा है कि यह आदेश पीएम की इसी सलाह ध्यान में रखकर जारी किया गया है।