नई दिल्ली।
कांग्रेस समेत 18 विपक्षी दलों द्वारा उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए गोपाल कृष्ण गांधी को अपना उम्मीदवार चुने जाने के बाद अब भाजपा की बारी है। सोमवार शाम को भाजपा अपने उम्मीदवार का नाम घोषित कर सकती है। खबरों में अनुसार इस रेस में सबसे आगे केंद्रीय नगरीय विकास मंत्री वैंकेया नायडू का नाम है।
उनके अलावा निर्मला सीतारमण भी इस रेस में शामिल हैं। हालांकि यह खबर सूत्रों के हवाले से है। बता दें कि सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और अमित शाह की अध्यक्षता में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद नाम सार्वजनिक किया जाएगा।
नाम की घोषणा से पहले इस बात के कयास जारी थे कि उम्मीदवार दक्षिण भारत से हो सकता है साथ ही नामांकन के तीन दिन पहले घोषणा को देखते हुए कहा जा रहा था कि यह उम्मीदवार राज्यसभा का कोई सांसद हो सकता है।