मुंबई |
दुनिया की सबसे बड़ी शराब कंपनी डायाजियो पीएलसी भारत में भगोड़ा घोषित हो चुके विजय माल्या को 3.5 करोड़ डॉलर (करीब सवा 2 अरब रुपये) नहीं देगी। डायाजियो ने सेटलमेंट के तहत माल्या को 7.5 (4.8 अरब रुपये) करोड़ डॉलर देने का वादा किया था। इसमें से 4 करोड़ डॉलर वह दे चुकी है। मामले की जानकारी रखने वाले दो एग्जिक्युटिव्स ने बताया कि कंपनी अब बाकी हिस्सा नहीं देगी। यही नहीं, डायाजियो माल्या से अपना बकाया वसूलने के लिए कदम भी उठाएगी।
इस बकाए में 13.5 करोड़ डॉलर की रकम भी है, जिसे डायाजियो ने वॉटसन लिमिटेड की लायबिलिटीज के लिए कंडीशनल गारंटी के रूप में स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक को दी थी। वॉटसन लिमिटेड माल्या से जुड़ी कंपनी है। ब्रिटिश शराब कंपनी डायाजियो इसके अलावा फोर्स इंडिया फॉर्मूला वन टीम में माल्या के स्टेक पर भी दावा करेगी। उस स्टेक को वॉटसन के लिए सिक्यॉरिटी के रूप में गिरवी रखा गया था। जॉनी वॉकर स्कॉच और स्मिरनॉफ वोदका बनाने वाली डायाजियो ने पिछले साल हुए सेटलमेंट के तहत 4 करोड़ डॉलर माल्या को तब दे दिए थे, जब माल्या ने यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड से हटने पर सहमति जताई थी। सेटलमेंट की बाकी रकम अगले कुछ वर्षों में दो बराबर किस्तों में दी जानी थी।