नई दिल्ली |
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच का विवाद भले ही सुलझ गया हो लेकिन सपॉर्ट स्टाफ को लेकर विवाद अभी जारी है। सचिन तेंडुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की सदस्यता वाली क्रिकेट अडवाइजरी कमिटी (सीएसी) ने दौरे-दर-दौरे के हिसाब से राहुल द्रविड़ को बल्लेबाजी सलाहकार और जहीर खान को गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया था। लेकिन खबरों की माने तो ये नियुक्तियां अभी तय नहीं हैं।
हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाऊ के अनुसार जहीर और द्रविड़ की नियुक्ति फिलहाल रोक दी गई हैं। टाइम्स नाऊ ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त क्रिकेट प्रशासक समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय के हवाले से खबर दी है कि जहीर और द्रविड़ की नियुक्ति को अभी रोक दिया गया है। राय ने कहा है कि उनकी नियुक्ति नहीं हुई है। राय ने कहा कि टीम इंडिया के सपॉर्ट स्टाफ की नियुक्ति का फैसला मुख्य कोच रवि शास्त्री से सलाह के बाद होगा।