नई दिल्ली |
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) इस तरीके से बनाया है कि उद्योगपतियों को फायदा पहुंच रहा है जबकि लघु और छोटे उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। माकन ने 18 जुलाई को दिल्ली कांग्रेस के जीएसटी के वर्तमान स्वरूप के विरोध में किए जाने वाले प्रदर्शन की तैयारी के सिलसिले में कई जिला कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने हर वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। नरेन्द्र मोदी सरकार के पिछले 3 साल के कार्यकाल के दौरान लोगों को नए रोजगार देना तो दूर रहा उलटे जो गरीब अपना कारोबार कर रहे थे उनका भी जीएसटी की गलत नीतियों की वजह से रोजगार छिन गया है।