लुधियाणा |
लुधियाना के सतपाल मित्तल स्कूल में भारतीय फाऊंडेशन की तरफ से स्वच्छ भारत मुहिम के अंतर्गत करवाए समागम में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली शिरकत करने पहुंचे।
इस मौके उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जी का हवाला देकर स्वच्छ भारत मुहिम की शुरुआत की थी। जेतली ने कहा हिंदुस्तान बाकी देशों की तुलना में ज़्यादा तरक्की कर रहा है। हर सुविधा यहां बढ़ रही है।
दूसरी तरफ उन्होंने कहा हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि साल 2018 तक हिंदुस्तान के हर गांव में बिजली पहुंचे। 2019 तक हर गांव को पक्की सड़क के साथ जोड़ा जाए।
अगले दो -तीन सालों में पूरे राज्य को स्वच्छ रखना कोई मुश्किल काम नहीं है। उन्होंने बाकी लोगों को भी इस रास्ते पर चलने की अपील की। उन्होंने कहा कि मैं राकेश जी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने लुधियाना को स्वच्छ भारत मुहिम के साथ जोड़ा है। इसके बाद अमृतसर को, इस के बाद पूरे पंजाब को इस मुहिम का हिस्सा बनाया जाएगा। इस मिशन के साथ बाकी लोग भी जुड़ेंगे और पंजाब के हर एक गांव में हर सुविधा दी जाएगी।