वाराणसी।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए उम्मदीवार रामनाथ कोविंद को सपा नेता शिवपाल यादव का साथ मिलता दिख रहा है। चाचा और भतीजे के बीच जारी लड़ाई एक बार फिर सामने आती दिख रही है और जहां एक तरफ अखिलेश ने मीरा कुमार को तवज्जो दी है वहीं शिवपाल ने कोविंद को बेहतर उम्मीदवार माना है।
दो दिनी के वाराणसी दौरे पर गए शिवपाल सिंह यादव ने राष्ट्रपति चुनाव के बारे में कहा कि मुझसे अब तक रामनाथ कोविंद ने समर्थन मांगा है। मैंने मन बना लिया है, जिसने समर्थन मांगा है इसका समर्थन करूंगा। रामनाथ कोविंद इस पद के लिए मीरा कुमार से बेहतर उम्मीदवार हैं। बात एनडीए या फिर यूपीए की नहीं है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का हर विधायक भले ही मीरा कुमार को अपना वोट दे, लेकिन मेरा वोट रामनाथ कोविंद को ही जाएगा। इस पद के लिए उनसे बेहतर कोई प्रत्याशी नहीं है।
शिवपाल यादव सर्किट हाउस में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार सौ दिन में हर मोर्चे पर फेल हुई है। इनकी हर योजना बस चार दिन की चांदनी साबित हो रही है। उन्होंने सुरक्षा के मसले पर योगी आदित्यनाथ सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा में विस्फोटक पहुंचना प्रदेश में कानून-व्यवस्था की कलई खोल रहा है।