नई दिल्ली |
गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद शनिवार को जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्हाेंने कहा कि जब तक पूरा मुल्क और राजनीतिक पार्टियां साथ नहीं देती, तब तक कश्मीर की जंग नहीं जीती जा सकती। मुफ्ती ने कहा कि इसमें विदेशियों का हाथ है और दुर्भाग्य रूप से चीन इस टांग अड़ा रहा है। मुख्यमंत्री का साफ इशारा था कि चीन कश्मीर घाटी को अस्थिर करने में लगा हुआ है।
धारा 370 क्या बाेली महबूबा?
धारा 370 के सवाल पर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह कश्मीरियों की भावना से जुड़ा मुद्दा है। अभी लॉ एंड ऑर्डर की लड़ाई लड़ रहे हैं और यह लड़ाई जीतने के बाद ही धारा 370 पर बात होगी। इसके अलावा महबूबा ने गृहमंत्री का सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया और कहा कि इस संकट के समय उनके शुक्रगुजार हैं। हम साथ मिलकर इस समस्या का समाधान करेंगे।