मिर्जापुर |
उत्तर प्रदेश के नक्सल प्रभावित मिर्जापुर में पुलिस ने सामाजिक बुराइयों के विरूद्ध जागरूकता पैदा करने के लिये बुुंदेलखंड की तर्ज पर गुलाबी गैंग तैयार करने की अनूठी पहल की है।
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने आज यहां बताया कि नक्सल प्रभावित गांवों में एक अनूठी पहल शुरू की है। बुन्देलखण्ड के महिलाओं की चर्चित गुलाबी गैंग के तर्ज पर मिर्जापुर में भी गुलाबी गैंग तैयार किया जा रहा है। गुलाबी गैंग की महिलाएं नक्सल गतिविधियों को नियंत्रित करेगी साथ ही साथ सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में समाज में फैले अंध विश्वास और बुराइयों के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाएगी। मिर्जापुर में 107 गांव नक्सल प्रभावित है। पुलिस इन्हीं गांवों में गुलाबी टीम तैयार कर रही है।
उन्होंने बताया कि गुलाबी गैंग को साड़ी समेत सारे साजोसामान स्थानीय पुलिस मुहैया करा रही है। गुलाबी गैंग की महिलाएं अपने गांव में जुआ, शराब और महिला अपराध जैसी सामाजिक बुराई व अपराध पर नियंत्रण के लिए सीधे सीधे पुलिस से जुड़ी रहेगी। इसके लिए धरना प्रदर्शन करने की आवश्यकता नहीं होगी। गैंग से गांवों में बदलाव दिखाई देने लगेगा। इसके लिए गुलाबी गैंग में शामिल महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा। फिलहाल हर गैंग में कम से कम दस महिला शामिल रहेगी।