भोपाल।
पेंच टाइगर रिजर्व में शिकारी सक्रिय हैं और चीतल का शिकार कर संभवत: उनका मांस पार्क की सीमा से सटे रिसोर्ट में ग्राहकों को परोसा जाता है। ये आशंका आईएफएस और मप्र बीज विकास निगम के प्रबंध संचालक विनय बर्मन ने जताई है।
दरअसल पेंच टाइगर रिजर्व में 27 मार्च 2016 को एक बाघिन और दो शावकों के शिकार की जांच रिपोर्ट में खुद के नाम का जिक्र किए जाने से बर्मन नाराज हैं और एपीसीसीएफ आरपी सिंह की जांच रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए उन्होंने विभाग के एसीएस दीपक खांडेकर को पत्र लिखा है। इस पत्र में बर्मन ने कई आरोप लगाए हैं।
क्या है जांच रिपोर्ट में
बर्मन वाइल्ड लाइफ मुख्यालय के एपीसीसीएफ आरपी सिंह की उस जांच रिपोर्ट से आहत हैं जो 27 मार्च 2016 को पार्क की संतोषा बीट में जहरीला पानी पीने से बाघिन और दो शावकों की मौत के संबंध में है। इस रिपोर्ट में बर्मन का जिक्र करते हुए लिखा गया है कि वे पार्क में ठहरे थे और क्षेत्र के एसडीओ एसके सेंगर सहित पूरा स्टॉफ उनकी तीमारदारी में लगा था। जिससे मॉनीटरिंग नहीं हुई और बाघिन और शावकों का शिकार हो गया। बर्मन ने जांच दल और रिपोर्ट को सिरे से नकार दिया है।