नई दिल्ली |
दिल्ली पुलिस ने 5 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की जीएसटी रसीद के नाम पर घूस मांगने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। पांचों पुलिसकर्मियों पर गुरुवार की रात ट्रक ड्राइवरों से जीएसटी रसीद की चेकिंग के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप है। पुलिसकर्मियों में एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर भी है। रात को पट्रोलिंग के दौरान टोल नाके पर पुलिसकर्मी ट्रक ड्राइवरों से दस्तावेज मांग रहे थे। जब ट्रक ड्राइवर दस्तावेज नहीं दे पाए तो उनसे एंट्री चार्ज के नाम पर पैसे लिए।
इस पूरे घटनाक्रम के बीच एक ट्रक ड्राइवर ने अपने मोबाइल पर पूरी प्रक्रिया रेकॉर्ड कर ली और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के वॉट्सऐप नंबर पर इसे फॉरवर्ड कर दिया। सीनियर अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। ट्रैफिक जॉइंट कमिश्नर नरेंद्र सिंह बुंदेला ने कहा, ‘जिन ट्रक ड्राइवरों से फीस के नाम पर रिश्वत ली गई उनसे भी पूछताछ की गई है। हमने 3 कॉन्स्टेबल, एक हेड कॉन्स्टेबल और एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्ट को सस्पेंड कर दिया है। विभागीय जांच भी पांचों के खिलाफ की जाएगी।’