नई दिल्ली |
चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 10 सीटों पर चुनाव और एक सीट पर उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। हालांकि ये चुनाव इतना अहम नहीं है लेकिन स्मृति इरानी और सीताराम येचुरी और अहमद पटेल की सीटें खाली होने के कारण ये चुनाव दिलचस्प बन गया है। गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटें 18 अगस्त को खाली हो रही हैं। इनमें स्मृति इरानी के इलावा अहमद पटेल और दिलीप भाई पांड्या की सीटें शामिल हैं। गुजरात विधानसभा की दलिय स्थिती के हिसाब से कांग्रेस अहमद पटेल की सीट आराम से बचा लेगी। जबकि भाजपा को भी गुजरात में कोई नुकसान होता नजर नहीं आ रहा। लेकिन सबकी नजरें पश्चिम बंगाल से खाली हो रही सीता राम येचुरी की सीट पर लगी है क्योंकि पश्चिम बंगाल विधानसभा में लेफ्ट के पास इतनी सीटें नहीं है कि वे येचुरी सीट बचा सके। येचुरी को सीट बचाने के लिए कांग्रेस का सहारा लेना पड़ेगा। लिहाजा ये चुनाव और ज्यादा अहम हो गया है क्योंकि यदि कांग्रेस येचुरी को समर्थन देकर राज्यसभा में भेजेगी तो इससे 2019 की सियासत के संकेत भी मिल जाएंगे।