मुंबई।
दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हुए है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 16 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 32020 के स्तर पर और निफ्टी 6.35 अंक की कमजोरी के साथ 9885 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप में 0.01 फीसद की बढ़त और स्मॉलकैप में 0.36 फीसद की कमजोरी देखने को मिली है।
आईटी शेयर्स में बिकवाली
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो फाइनेंशियल सर्विस, फार्मा और बैंकिंग शेयर्स को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा बिकवाली आईटी शेयर्स में देखने को मिली है। ऑटो (0.41 फीसद), एफएमसीजी (0.19 फीसद), मेटल (0.42 फीसद) और रियल्टी (0.72 फीसद) की कमजोरी देखने को मिली है।
टीसीएस टॉप लूजर
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में सुमार शेयर्स में से 24 हरे निशान में और 27 कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुए है। सबसे ज्यादा तेजी ऑरोफार्मा, गेल, एसीसी, एनटीपीसी और इंफ्राटेल के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट आईओसी, टीसीएस, विप्रो, टाटा मोटर्स और टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयर्स में हुई है।