नई दिल्ली |
रिटेल महंगाई के बाद थोक महंगाई के मोर्चे पर भी बड़ी राहत मिली है। जून में डब्ल्यू.पी.आई. यानि थोक महंगाई दर घटकर 0.9 फीसदी रही है वहीं मई में थोक महंगाई दर 2.17 फीसदी रही थी। जुलाई 2016 के बाद थोक महंगाई सबसे नीचे स्तर पर दिख रही है।
किन चीजों में हुई कितनी गिरावट
-ईंधन की थोक महंगाई दर मई के 11.69 फीसदी से घटकर 5.28 फीसदी रही है।
– खाने-पीने की चीजों के थोक महंगाई दर में भी जोरदार गिरावट देखने को मिली है। – खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई दर -1.25 फीसदी रही है जो मई में 0.15 फीसदी के स्तर पर थी।
-मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की थोक महंगाई दर मई के 2.55 फीसदी से घटकर 2.27 फीसदी पर आ गई है।
-फूड आर्टिकल की थोक महंगाई दर -2.27 फीसदी से घटकर -3.47 फीसदी पर रही है। जून में सब्जियों की थोक महंगाई पर भी लगाम लगी है।
– सब्जियों की थोक महंगाई दर -21.16 फीसदी रही है जो मई में -18.51 फीसदी पर रही थी।