इंदौर।
पुलिसवालों पर फायरिंग कर कस्टडी से खुंखार कैदियों को भगाने की साजिश में पुलिसकर्मी शामिल निकले। गुजरात पुलिस ने बुधवार रात हेड कांस्टेबल सहित चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। साजिश का मास्टर माइंड हेड कांस्टेबल निकला। उसने खुद के मोबाइल से कॉल कर बदमाशों के साथियों को बुलाया था।
पुलिस के मुताबिक जिला जेल में बंद कुख्यात बदमाश संतोष कुमारसिंह और बृजभूषण को सोमवार सुबह पुलिस लाइन में पदस्थ हेड कांस्टेबल मनरुप व कांस्टेबल मंशाराम,भरत जाट और डोंगरसिंह वालिया (गुजरात) पेशी पर ले गए थे। मंगलवार सुबह पुलिसकर्मियों ने बताया संतोष और ब्रजभूषण के साथी सरेराह फायरिंग कर कस्टडी से छुड़ा ले गए। आरोपियों ने हेड कांस्टेबल मनरुप का अपहरण भी कर लिया। उसके साथ मारपीट की और रुपए व मोबाइल लूट कर जंगलों में फैंक दिया।
जांच में खुलासा हुआ चारों पुलिसकर्मियों ने बदमाशों को भगाने का षड़यंत्र रचा था। उन्होंने पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी रिपोर्ट भी लिखवाई थी। पुष्टि होने पर बुधवार देर रात उनके खिलाफ धारा 221,223 व 224 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। उधर फरार आरोपियों की तलाश में गुजरात की स्पेशल ऑपरेशन ग्रूप(एसओजी) व लोकल क्राइम ब्रांच(एलसीबी) की टीमें छानबीन में जुटी हुई है।