नई दिल्ली |
दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केजरीवाल सरकार की हठधार्मिता के कारण निगमों की व्यवस्था ठप पडऩे के कगार पर होने का हवाला देते हुए चेतावनी दी है कि 17 जुलाई तक तीनों निकायों की वार्ड अधिसूचना जारी नहीं की गई तो जनांदोलन का सामना करने को तैयार रहें। देश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने आज संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली सरकार तीनों निगमों की वार्ड अधिसूचना को जारी करने में जानबूझकर देरी कर रही है। निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) को मिली करारी हार का बदला लिया जा रहा है।
दोनों नेताओं ने कहा कि 45 दिन पहले तीनों निगमों के प्रशासनों ने नये क्षेत्रीय कार्यक्षेत्रों के पुनर्गठन संंबंधी प्रस्ताव दिल्ली सरकार को भेजा गया था। सरकार राजनीतिक द्वेष से काम कर रही है। इस प्रस्ताव की फाइल लोक निर्माण मंत्री सतेन्द्र जैन के कार्यालय में एक माह से अधिक समय से दबी पड़ी है। तीनों निगमों के महापौर और अन्य नेता मुख्यमंत्री से कई बार मिल चुके हैं लेकिन स्वीकृति देने में देरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि 17 जुलाई तक स्वीकृति नहीं मिली तो इस मामले को जनता के बीच ले जायेंगे।