नई दिल्ली |
अदालत में शपथ लेकर गलत बयान देने और कंटेप्ट ऑफ कोर्ट के मामले में बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष व बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट में बिना शर्त माफी मांगी है। सुप्रीम कोर्ट में इसको लेकर अनुराग ठाकुर की ओर से माफीनामा पेश किया गया। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा।एक पन्ने के अपने हलफनामे में अनुराग ठाकुर ने कहा है कि कुछ गलत सूचना और गलतफहमी की वजह से ये हुआ और वह बिना किसी शर्त के साफ शब्दों में माफी मांगते हैं। अदालत के प्रतिष्ठा को कभी उन्होंने कम नहीं समझा है। अदालत मामले में शुक्रवार को सुनवाई करेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने 7 जुलाई को बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर से कहा था कि वह बिना शर्त स्पष्ट माफीनामा पेश करें। सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग ठाकुर से कहा था कि वह एक पेज का हलफनामा पेश करें जिसमें बिना शर्त माफी हो। पहले उनकी ओर से जो हलफनामा पेश किया गया है उसे कोर्ट स्वीकार नहीं करेगा।
अदालत ने कहा था कि अनुराग ठाकुर को एक और मौका दिया जा रहा है और सलाह दी जा रही है कि वह एक पेज का हलफनामा पेश करें और बिना शर्त माफी की बात हो और वह भी स्पष्टता के साथ हो। सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग ठाकुर से कहा था कि वह 14 जुलाई को कोर्ट के सामने पेश हों।
कोर्ट ने संकेत दिया था कि माफीनामा स्वीकार कर कंटेप्ट की कार्रवाई बंद कर सकती है। अनुराग ठाकुर के वकील पीएस पटवालिया ने कहा था कि उनके क्लाइंट बिना शर्त माफीनामा देने के लिए तैयार हैं साथ ही कहा था कि उनका केस मेरिट पर बेहतर केस था और वह साबित कर सकते थे कि क्लाइंट ने गलत नहीं किया है।