हरिद्वार |
एफएमसीजी (फास्ट मूविंग कन्ज्यूमर गुड्स) सेक्टर में प्रतिस्पर्धी कंपनियों की नींद उड़ाने के बाद योग गुरु बाबा रामदेव ने अब 40,000 करोड़ रुपये के प्राइवेट सिक्यॉरिटी मार्केट में भी ताल ठोंक दी है। गुरुवार को रामदेव ने हरिद्वार में पराक्रम सुरक्षा प्राइवेट लि. नाम से अपनी प्राइवेट सिक्यॉरिटी फर्म की शुरुआत कर दी। पतंजलि के सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने आर्मी और पुलिस के रिटायर्ड कर्मियों को बतौर प्रशिक्षक बहाल किया है।
योग गुरु बाबा रामदेव की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कंपनी की लक्ष्य युवाओं में देशभक्ति की भावना का संचार करना और प्रशिक्षण पानेवालों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के अनुकूल माहौल तैयार करना है। बाबा रामदेव ने ‘पराक्रम सुरक्षा, आपकी रक्षा’ के नारे के साथ कंपनी का उद्घाटन किया और कहा, ‘पतंजलि ने लोगों को योग, आयुर्वेद एवं स्वदेशी (उत्पादों) के प्रति जागरूक किया है। हमारा लक्ष्य लोगों में सुरक्षा की भावना भरना और हमारे देश की रक्षा के लिए काम करना है।’ इस साल के आखिर तक कंपनी की देशभर में शाखाएं होंगी।