Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
नई दिल्ली |
नई चुनौतियों का सामना कर रही भारतीय सेना को सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। इसके तहत, आर्मी के वाइस चीफ को ‘वित्तीय फैसले लेने की पूरी ताकत’ दी जाएगी। इसका मकसद सेना के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराना और ‘छोटी और प्रचंड जंग’ के लिए सुरक्षाबलों को हमेशा तैयार रखना है।
बता दें कि इससे पहले, सरकार ने तीनों सेनाओं के लिए गोलाबारूद और अन्य सैन्य उपकरण की इमर्जेंसी खरीद को मंजूरी दी थी। पिछले साल सितंबर में उड़ी में सैन्य ठिकाने पर हुए आतंकी हमले के मद्देनजर यह मंजूरी दी गई थी। अटैक के बाद ही सेना के लिए करीब 20 हजार करोड़ रुपये के कई रक्षा सौदे रूस, इजरायल और फ्रांस के साथ किए गए।
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.