गुवाहाटी |
असम में आए बाढ़ की वजह से राज्य के विभिन्न हिस्सों में लोगों के मरने की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को पांच और लोगों के डूबने की वजह से अब तक मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 45 हो गई है।
राज्य में स्थिति बुधवार को भी जस की तस रही और एक महिला के साथ ही दो नाबालिगों सहित 5 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री सर्बानन्द सोनोवाल स्थिति का जायजा लेने अपने विधानसभा क्षेत्र मजुली रिवर आइलैंड के लिए रवाना हो गए। ब्रह्मपुत्र और सुबनसिरी नदी के संगम पर दुनिया का सबसे बड़ा बसाया हुआ रिवर आइलैंड अभी बाढ़ की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। इस वजह से 33 हजार से भी अधिक लोग प्रभावित हैं। यह आइलैंड असम में वैष्णव कल्चर का केंद्र है।
सोनोवाल हालत का जायजा लेने मजुली से काजीरंगा नैशनल पार्क गए। 430 स्क्वेयर किलोमीटर में फैले राज्य के प्राणी उद्यान काजीरंगा नैशनल पार्क में तो कई फीट पानी भरा हुआ है। यहां आए बाढ़ की वजह से मंगलवार को पार्क में एक सींग वाले 2 गैंडों की मौत हो गई। बाढ़ की वजह से हिरनों (हॉग डियर) के मारे जाने की खबर है।
क्षेत्रीय वन अधिकारी (काजीरंगा), रोहिनी बल्लव सैकिया ने कहा, ‘पार्क के बगोरी फॉरेस्ट रेंज में मंगलवार को दो गैंडे डूब गए। वहीं 11 हिरनों (हॉग डियर) की भी मौत हो गई। इसके साथ ही पानी से भागने की कोशिश में 4 हिरन, गाड़ियों के सामने आने से मर गए।’