नई दिल्ली |
लालू प्रसाद यादव के बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने उपर लगे आरोपों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आयोजित कैबिनेट बैठक के बाद तेजस्वी ने कहा कि मैंने ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाया है। उन्होंने भाजपा और पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि 28 साल के नौजवान से डर गई है पार्टी। उन्होंने कहा कि मुझ पर कोई उंगली नहीं उठा सकता भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलेरेंस रहा है।
मोदी और अमित शाह का करेंगे सफाया
लालू के बेटे ने कहा कि जिस वक्त घोटाले की बात कही जा रही है, उस वक्त मैं 13-14 साल का था थे इस उम्र का लड़का क्या घोटाला करेगा? उन्होंने कहा कि महागठबंधन से भाजपा डर गई इसलिउ उनके खिलाफ साजिश की गई है। तेजस्वी ने चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा को मुहतोड़ जवाब देंगे मोदी और अमित शाह का सफाया करेंगे। सोमवार को बैठक के बाद जेडीयू ने तेजस्वी की पार्टी को चार दिन का अल्टीमेटम दिया था। जेडीयू ने कहा कि अगर चार दिन के भीतर लालू यादव तेजस्वी के इस्तीफे पर कोई फैसला नहीं कर पाते तो फिर जेडीयू कोई बड़ा ऐलान कर सकती है।