नई दिल्ली।
नई दिल्ली एयरपोर्ट पर बुधवार को केरल के कन्नौर में रहने वाले एक संदिग्ध शाहजहां वेलुआ कंडी को गिरफ्तार किया गया है। वह चेन्नई से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर तुर्की गया था, जहां से उसे वापस भेजा गया है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे गिरफ्तार किया है। आईएस से संबंधों को लेकर उसकी जांच की जा रही है। संदेह है कि वह आईएस से किसी न किसी तरीके से जुड़ा है। उसने चेन्नई से एजेंट के जरिए मोहम्मद इस्माइल नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। केरल के रहने वाले आईएस के संदिग्धों के संपर्क में था।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के ज्वाइंट कमिश्नर एमएम ओबेराय ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है। मगर, जांच का हवाला देते हुए उन्होंने इस बारे में विस्तार से जानकारी देने से इंकार कर दिया है।
सूत्रों की मानें, तो इस संदिग्ध के बारे में संयुक्त राज्य अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) ने कुछ इनपुट भारतीय एजेंसियों को मुहैया कराए थे। खुफिया एजेंसियों को पता चला है कि पिछले चार महीनों में सीरिया में इस्लामी राज्य के लिए लड़ते हुए केरल के मालाबार क्षेत्र के कम से कम पांच मलयाली मारे गए हैं। जानकारी के अनुसार इन पांचों आतंकी युवकों की मौत पिछले चार महीने से सीरिया में चल रहे संघर्ष के दौरान हुई है।
इन युवकों के मारे जाने के बाद अब भारत से आईएस में शामिल होने के बाद मारे गए युवकों की कुल संख्या 10 हो गई है। सूत्रों के अनुसार केरल कांजीकोडे के रहने वाले युवक के घर दो दिन पहले संदेश पहुंचा है कि सीरिया में उसकी मौत हो गई है। खुफिया एजेंसियों ने युवक की पहचान सिबी के रूप में की है।