*भारत ने पहली बार इस्तेमाल किया इजरायली ‘स्पाइडर’, पाकिस्तानी ड्रोन तबाह*
*नई दिल्ली* भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकवाद की कमर तोड़ दी है। एयर स्ट्राइक के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर हलचल तेज़ हो गई है। इसी बीच मंगलवार सुबह पाकिस्तान सीमा से एक ड्रोन भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया।
आधिकारिक सूत्रों की मानें तो जवानों ने कैंप के पास एक उड़ती हुई चीज देखी। उन्हें समझ आ गया कि वह ड्रोन था, जिसे पाकिस्तान से जाजूसी के लिए भारत की सीमा पर भेजा गया था। जवानों ने बिना कोई देर किए मिसाइल से उस ड्रोन पर निशाना साधा। मिसाइल का निशाना सीधे ड्रोन पर लगा और वह तेज धमाके के साथ नीचे आकर गिर गया। आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग वहां पहुंच गए। गांववाले मौके पर पहुंचे और ड्रोन का मलबा देखा।
गुजरात के कच्छ इलाके में इस ड्रोन को गिराने के लिए पहली बार इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम ‘स्पाइडर’ का इस्तेमाल किया गया। घटना इलाके के अंबासा गांव की बताई जा रहा है, जहां इस ड्रोन पर डर्बी मिसाइल ने हमला कर दिया और ड्रोन ध्वस्त होकर जमीन पर आ गिरा। बता दें कि भारत ने ‘स्पाइडर’ डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया है।
आपको यह भी बता दें कि यह मिसाइल डिफेंस सिस्टम 2017 में ऑपरेशन रोल के लिए तैयार किया गया था। बता दें कि भारतीय वायु सेना के लड़ाकू जेट विमानों ने मंगलवार को तड़के नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में कई आतंकी शिविरों पर बम गिराए। सरकार से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए आत्मघाती हमले के ठीक 12 दिन बाद की गई है।