नई दिल्ली।
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। मौका था पीएम मोदी पर लिखी किताब का विमोचन। इस दौरान संघ प्रमुख ने कहा कि मोदी किसी काम को असंभव नहीं मानते। उनका नेतृत्व देश के लिए आशा की किरण है।
दिल्ली के मावलंकर हॉल में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवन पर लिखी पुस्तक ‘द मेकिंग ऑफ ए लेजेंड’ का विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख ने कहा कि मोदी किसी तरह की चमक-दमक में नहीं फंसे। कुछ होते हैं जो डर के काम करते हैं लेकिन जो भक्ति से काम करता है उन्हीं का गुणगान होता है।
भागवत ने कहा कि मोदी का स्वयं सेवक से पीएम बनने का सफर बहुत संघर्ष वाला रहा। वो गुजरात सीएम से जब पीएम बने तो पूरी दुनिया की नजरें उन पर थीं। समाज को उसका सुख-दुख समझने वाला ठेकेदार चाहिए होता है और ऐसा ठेकेदार उन्हें मिल गया है। वो जो फैसले ले रहे हैं वो देश के लिए उचित है।
वहीं, इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियों पर चर्चा करने के साथ उनकी कई खूबियां भी बताईं।
इस मौके पर शाह ने कहा कि जब तक मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री रहे तब तक गुजरात की विकास दर 12 फीसद रही। प्रधानमंत्री की तारीफ़ में अमित शाह ने कहा कि ईश्वर जो काम करने का मौका देता है उसे पूरा करना मोदी जी का व्यवहार है।