श्रीनगर |
अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले से पूरे देश में गुस्से का माहौल है। सोमवार रात को हुए आतंकी हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। ट्विटर पर कई सभी पार्टियों, नेताओं और कई जानी मानी हस्तियों ने ट्विट करके इस हमले की निंदा की है। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने कई ट्वीट करके हमले पर दुख जताया है। साथ ही गर्वनर और मुख्यमंत्री से बात करके घायलों को जरूरी चीजें पहुंचाने की बात कही है। वहीं एक घायल ने बताया कि अमित शाह और पीएम मोदी ने फोन करके घायलों से बात की है। उनका हालचाल पूछा और दूसरी जरूरी चीजें पहुंचानी की बात की।
वहीं जम्मू कश्मीर की मुख्य मंत्री महबूबा मुफ्ती ने चैनल से बात करते हुए इस हमले पर दुख जताया। साथ ही इस हमले को कुश्मीर और मुसलमानों पर धब्बा बताया। महबूबा ने कहा कि हमारी सुरक्षाबल जब तक इस हमले में शामिल लोगों पकड़कर सजा नहीं देंगे तबतक चैन से नहीं बैठेंगे। सोशल मीडिया पर लोगों से कल कश्मीर जागरूकता अभियान शुरू करने के अलगावादियों की अपील के बाद एहतियाती तौर पर कश्मीर घाटी में इंटरनेट सेवा आज रात निलंबित कर दी गयी है। हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के एक साल होने पर कानून और व्यवस्था की समस्या की आशंका से शुक्रवार और शनिवार को प्रशासन द्वारा सेवा रोकने के एक दिन बाद यह कदम उठाया गया। अधिकारियों ने बताया कि मोबाइल और ब्रॉडबैंड सहित इंटरनेट सेवाएं कश्मीर घाटी में निलंबित कर दी गयी।