लखनऊ |
17 वीं विधानसभा का योगी सरकार का पहला बजट सत्र मंगलवार शुरू हो गया है। जिसके तहत विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित सदन में पहुंचे और कार्यवाही शुरू हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सदन में पहुंचे। कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने योगी सरकार पर हमला बोल दिया है। विपक्ष के नेताओं ने यूपी की कानून-व्यवस्था को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया। इसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।
बता दें कि प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के विधायकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शूरू कर दी। जिस पर स्पीकर ने उन्हें यह तक पुछ लिया कि क्या आप सदन की कार्यवाही स्थगित करवाना चाहते है। सभी विपक्ष दल समाजवादी, बसपा और कांग्रेस सब एक ही वेल में आ गए है। रायबरेली की घटना, कानून-व्यवस्था और किसानों के मुद्दे पर विपक्षी विधायकों ने जमदाक हंगामा किया। परिणामस्वरूप 12 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।